Site icon hindi.revoi.in

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते यूपी में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मौसम विभाग जारी की चेतावनी

Social Share

लखनऊ, 31 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में बारिश और बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में अब हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से सूरज ने भी बादलों की चादर ओढ़ रखी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में पारा और गिरेगा। इससे सर्दी का कहर देखने को मिलेगा। हालांकि, नए साल पर मौसम के शुष्क ही रहने की संभावना है, लेकिन शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 31 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान ज्यादातर जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोहरे के साथ आज का दिन बेहद ठंडा रहने की भी चेतावनी दी गई है। ऐसे में घर से निकलने से पहले सावधान रहें। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम तक कोहरा छाने के संभावना बनी हुई है।

यूपी में सोमवार को तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गया है। आलम ये है कि लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बुलंदशहर में सबसे ठंडा दिन रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयोध्या में 9.0, नजीबाबाद में 9.5, इटावा में 9.6, मेरठ और आगरा में 10.3 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। रात के साथ अब दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। दिन में भी सर्दी महसूस हो रही है। यूपी के ज्यादातर जिलों में आज शीत दिवस का येलो अलर्ट है। नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, अलगीढ़, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और फर्रुखाबाद में आज आज घने कोहरे और शीत दिवस रहने की चेतावनी दी गई है।

इसके साथ ही कन्नौज, औरैया, कानपुर, रायबरेली अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कांशीरामनगर, महाराजगंज और गोरखपुर में घने कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट है. ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, बस्ती अयोध्या में आज बेहद ठंडा दिन रहेगा।

Exit mobile version