Site icon Revoi.in

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यहार मामले में हटाए गए लखीसराय के डीएसपी

Social Share

पटना, 18 मार्च। बिहार विधानसभा अध्यक्ष व लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा से दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार का सरकार ने तबादला कर दिया है।

रंजन कुमार को अरेराज का डीएसपी बनाया गया

रंजन कुमार को लखीसराय से हटाते हुए अब मोतिहारी में अरेराज का डीएसपी बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह पर पटना जिले के दानापुर में बतौर एसडीपीओ पदस्थापित सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का एसडीपीओ बनाया गया है। इमरान मसूद 2018 बैच के आईपीएस हैं।

फजीहत झेलने के बाद राज्य सरकार ने अपनाया समझौता फार्मूला

गौरतलब है कि डीएसपी रंजन कुमार पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। इसे लेकर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने आ खड़े हुए थे। आखिरकार, लंबे गतिरोध के बाद सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष की मांग को मान ली है और भारी फजीहत के बाद रंजन कुमार का तबादला कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। रंजन कुमार समेत दो थानेदारों के ऊपर विधानसभा अध्यक्ष के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा था। यह मामला बाद में बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंचा।

सीएम नीतीश इस प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष पर बिफर पड़े थे

भाजपा के विधायकों ने इस मामले को बार-बार विधानसभा में भी उठाया। राजद भी उनके साथ खड़ी नजर आई। जब लखीसराय में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विधानसभा में सवाल-जवाब हो रहा था, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे भी थे। बाद में विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एक दिन सदन की कार्यवाही से दूर भी रहे। आखिरकार सरकार ने समझौते का फार्मूला अपनाया और रंजन कुमार को वहां से हटाने का फैसला किया।

गृह विभाग ने तीन डीएसपी बदले

बिहार गृह विभाग ने शुक्रवार को तीन डीएसपी के तबादले किए। रंजन कुमार और आईपीएस सैयद इमरान मसूद के अलावा दानापुर के डीएसपी आईपीएस अभिनव घिमन बने हैं। इससे पहले विरुपुर थाना अध्यक्ष का तबादला कर नजदीक के ही थाना पिपरिया का थाना अध्यक्ष बनाया गया था। एसडीपीओ रंजन कुमार ढाई साल से लखीसराय में पदस्थापित थे। सैयद इमरान मसूद की पदस्थापना को लेकर कहा जा रहा है कि पहली बार जिले में किसी आईपीएस की बतौर एसडीपीओ पदस्थापना हुई है।