Site icon hindi.revoi.in

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी जारी, दोनों मानक सूचकांक लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड नए शिखर पर

Social Share

मुंबई, 30 अगस्त। घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी सत्र के अंतिम दिन भी तेजी बरकरार रही और वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख व विदेशी कोषों की लिवाली के बीच शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड नए शिखर पर बंद हुए।

सेंसेक्स 82,365.77 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 231.16 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 82,365.77 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 502.42 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 82,637.03 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई से संबद्ध 30 कम्पनियों में 21 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी ने 25,268.35 अंक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर देखा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी लगातार 12वें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 83.95 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 25,235.90 अंक के नये सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में यह 116.4 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 25,268.35 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 37 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि 13 लाल निशान में बंद हुए।

लगातार नौ दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1,941.09 अंक चढ़ा

सप्ताहभर की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत चढ़ा है जबकि निफ्टी 412.75 अंक या 1.66 प्रतिशत के लाभ में रहा है। सेंसेक्स पिछले नौ दिनों की लगातार तेजी में 1,941.09 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़ा। वहीं निफ्टी 12 सत्रों की लगातार तेजी में 1,096.9 अंक या 4.54 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की कम्पनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,259.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version