रांची, 13 जनवरी। मेजबान भारत ने शनिवार से यहां प्रारंभ FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर में निराशाजनक शुरुआत की और पूल बी के अपने पहले मैच में कई मौके गंवाने के बाद उसे निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी।
मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले गए पहले दिन के चौथे व अंतिम मैच में विश्व रैंकिंग की छठे स्थान की भारतीय टीम ने दबदबा बनाया और गोल करने के कई मौके भी बनाए। इस क्रम में उसने सात पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। लेकिन मेजबान खिलाड़ी अमेरिका के डिफेंस को तोड़ने में असफल रहीं।
टैमर ने 16वें मिनट में किया अमेरिका का इकलौता गोल
विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज अमेरिका ने 16वें मिनट में एबिगैल टैमर के इकलौते गोल की बदौलत जीत हासिल की। इस हार से हांगझू एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता भारत की पेरिस ओलम्पिक की राह और कठिन हो जाएगी क्योंकि अगले मुकाबले में उसका सामना मजबूत टीमों से होगा। इस क्रम में रविवार को उसकी न्यूजीलैंड से टक्कर होगी।
A 💔 in Ranchi in our first game of #FIHHockeyQualifiers, Ranchi 2024.
We will comeback stronger tomorrow against New Zealand.
Full Time:
India 🇮🇳 0 : USA 🇺🇸 1Goal Scorer:
16' Tamer Abigail #FIHOlympicQualifiers #HockeyIndia #IndiaKaGame #EnRouteToParis @CMO_Odisha… pic.twitter.com/RXfWiwzQc9— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2024
जर्मनी, जापान व न्यूजीलैंड की जीत से शुरुआत
न्यूजीलैंड ने दिन के तीसरे मैच में इटली को 3-0 से दी। उधर चार टीमों के पूल ए में जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराकर दिन की शुरुआत की जबकि जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से परास्त किया।
Here’s a look at the pool tables after the opening day’s action at the FIH Hockey Olympic Qualifiers in Ranchi!
📲 4 more matches coming your way from Ranchi tomorrow. Download the https://t.co/igjqkvzwmV app to stream the games LIVE.#HockeyEquals #HockeyInvites… pic.twitter.com/EZW2wOOPHs
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 13, 2024
शीर्ष 3 टीमें पेरिस ओलम्पिक का टिकट सुरक्षित करेंगी
इस ओलम्पिक क्वालीफायर मुकाबले में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए अपना टिकट सुरक्षित करेंगी। पेरिस ओलम्पिक खेल इसी वर्ष जुलाई-अगस्त में आयोजित किए जाएंगे।
रविवार के मैच : चिली बनाम चेक गणराज्य (मध्याह्न 12 बजे), जापान बनाम जर्मनी (अपराह्न 2.30 बजे), अमेरिका बनाम इटली (शाम पांच बजे), भारत बनाम न्यूजीलैंड (शाम 7.30 बजे)।