Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : धीरज को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में चौथा स्थान, भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम भी क्वार्टर फाइनल में

Social Share

पेरिस, 25 जुलाई। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे धनुर्धर धीरज बोम्मादेवरा ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में शानदार शानदार शुरुआत की और गुरुवार को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में चौथा स्थान हासिल कया। प्रथम प्रवेशी धीरज के इस प्रयास का नतीजा रहा कि भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम तीसरी रैंकिंग पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

पेरिस ओलम्पिक : अंकिता के चमकदार प्रदर्शन से भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में

इसके पूर्व प्रातःकालीन सत्र में प्रथम प्रवेशी अंकिता भकत के चमकदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने भी चौथी रैंक हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट सुनिश्चित कर लिया था। अंकिता ने व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में टीम की अनुभवी सहयोगी दीपिका कुमारी को भी पीछे छोड़ते हुए भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 11 स्थान हासिल किया था।

दोनों ही टीमें पहले ओलम्पिक पदक से दो जीत दूर

गौर करने वाली बात तो यह है कि धीरज व अंकिता, दोनों का ही यह ओलम्पिक खेलों में पदार्पण है और उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन से भारत दोनों वर्गों में शीर्ष चार में रहा, जिसके बल पर उसे नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। शीर्ष चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीमें अंतिम 16 में खेलती हैं। भारतीय पुरुष टीम को तीसरी वरीयता मिली है, जिसके मायने है कि अगले दौर में वह मौजूदा चैम्पियन कोरिया के पूल में नहीं होगा। अब दोनों भारतीय टीमों को पहले ओलम्पिक पदक के लिए दो जीत और दर्ज करनी है।

धीरज, तरुणदीप व प्रवीण के सहारे भारतीय टीम को तीसरी रैंक

पुरुष वर्ग की बात करें विश्व कप कांस्य पदक विजेता धीरज व्यक्तिगत दौर में 681 अंक लेकर कोरिया के दो तीरंदाजों – वूजिन किम (686 अंक) व जे दियोक किम (682 अंक) और जर्मनी के फ्लोरियन उनरूह (681 अंक) के बाद चौथे स्थान पर रहे। भारत के अन्य दो तीरंदाज तरुणदीप रॉय (674 अंक) 14वें और प्रवीण जाधव (658) 39वें स्थान पर रहे। इस प्रकार भारतीय टीम 2013 अंक लेकर कोरिया (2049 अंक) व फ्रांस (2025 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर रही।

मिश्रित टीम वर्ग में धीरज अंकिता को अंतिम 16 में पांचवीं वरीयता

व्यक्तिगत वर्ग में धीरज और अंकिता के श्रेष्ठ प्रदर्शन का यह नतीजा रहा कि उनकी जोड़ी को मिश्रित टीम वर्ग के अंतिम 16 में पांचवीं वरीयता मिली है। धीरज व अंकिता की भारतीय मिश्रित टीम ने 1347 अंक बनाए। दीपिका पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा में नहीं खेलेंगी क्योंकि अंकिता बाजी मार ले गईं, जिससे धीरज के साथ मिश्रित टीम वर्ग में उतरने का उन्हें अवसर मिल गया।