Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में पेश किया विश्वासमत, बोले – विधायकों की खरीद की हुई कोशिश

Social Share

नई दिल्ली, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को विश्वासमत का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर शनिवार को चर्चा होगी। इससे पहले केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था।

भाजपा पर जमकर बरसे केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘अन्य प्रदेशों में देख रहे हैं कि ये लोग पार्टियां तोड़ रहे हैं, झूठे-झूठे केस में फंसाकर सरकार गिरा रहे हैं। इनका मकसद दिल्ली के अंदर शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तार करना है। इन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रखा है। इनका मकसद सरकार गिराना है।’

केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि AAP के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की गई। उन्होंने साथ ही कहा कि आबकारी नीति मामले में कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास AAP के दो विधायक आए और दोनों ने यही बात कही कि तुम्हारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेंगे। हमने 21 विधायकों को मनवा लिया है। 25 करोड रुपये देंगे और अपनी टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी।’

दिल्ली आबकारी नीति मामले के फर्जी होने का किया दावा

दिल्ली आबकारी नीति मामले के फर्जी होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार को भाजपा अपदस्थ करना चाहती है। उल्लेखनीय है दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में जारी समन पर अमल नहीं करने की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से किए जाने के बाद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।

अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया आप प्रमुख इसका अनुपालन करने के लिए ‘कानूनी रूप से बाध्य’ हैं। ईडी ने केजरीवाल द्वारा पांचवें समन पर भी अमल नहीं किए जाने के बाद अदालत का रुख किया था। ईडी मुख्यमंत्री से दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ करना चाहती है।

Exit mobile version