Site icon Revoi.in

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा – फिलहाल लॉकडाउन का इरादा नहीं, लोगों से मास्क पहनने की अपील  

Social Share

नई दिल्ली, 9 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि लोग मास्क पहनते हैं और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हैं तो लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है। केजरीवाल ने रविवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते।

कोरोना से स्वस्थ होने के बाद की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा है कि वह दोबारा काम पर लौट रहे हैं। उन्होंने ट्वीट लिखा, ‘कोरोना से ठीक होकर मैं वापस आपकी सेवा में हाजिर हूं।’ इसके बाद ही उन्होंने कोरोना के ताजा हालात पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कोरोना से उपजे हालात की सोमवार को फिर की जाएगी समीक्षा

सीएम केजरीवाल ने हालांकि यह भी कहा कि कोरोना से पैदा हुए हालात की समीक्षा एक बार फिर सोमवार को की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मास्क पहनते हैं तो हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं। फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। सोमवार को डीडीएमए की मीटिंग में एक्सपर्ट्स से सलाह मशविरा किया जाएगा।’

दिल्ली में आज आ सकते हैं 22 हजार केस

केजरीवाल ने अंदेशा जताया कि देश की राजधानी में आज 22 हजार से अधिक कोरोना के केस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ रहे मामले चिंताजनक हैं, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पिछली लहर के डेटा की तुलना के आधार पर ऐसा कह रहे हैं। ज्ञातव्य है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 20,181 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद कुल एक्टिव केस बढ़कर 48,118 हो चुके हैं।