बठिंडा, 12 अप्रैल। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार की भोर में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर सेना से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस मामले की ब्रीफिंग देंगे। उधर, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की
उल्लेखनीय है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना में चार सैनिकों की जान चली गई। राज्य पुलिस ने इसे ‘आपस में हुई गोलीबारी’ की घटना बताया है। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है।
फिलहाल गोलीबारी के बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल तत्काल सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया। फायरिंग की घटना के बाद बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए, वहीं सैन्य स्टेशन पर परिवार के सदस्यों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। वहीं परिसर के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बठिंडा सैन्य स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और सेना के मुख्यालय 10 कोर का घर है। धुरी ‘चेतक’ वाहिनी दक्षिण पंजाब और उत्तर राजस्थान में पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा की रक्षा के लिए है। बताया जा रहा है कि यहां से दो दिन पहले 28 राउंड कारतूस के साथ एक INSAS राइफल लापता हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि हमले में इस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है। सेना ने कहा कि सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।