Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : गत उपजेता सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में परास्त, भारतीय उम्मीदें खत्म

Social Share

कुआलालम्पुर, 11 जनवरी। पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवर को भारतीय उम्मीदें खत्म हो गईं, जब गत उपजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल सेमीफाइनल में कोरियाई किम वोन हो व सियो सियुंग जाए के हाथों सीधे गेमों में हार गई। ज्ञातव्य है कि एचएस प्रणय व मालविका बंसोड सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी पूर्व क्वार्टर फाइनल में ही हार गए थे।

एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के छठे मैच में सातवीं सीड सात्विक व चिराग को गैरवरीय कोरियाई टीम ने 40 मिनट में 21-10, 21-15 से शिकस्त दी। एशियाई खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी पहले गेम में ही 6-11 से पिछड़ गई थी। कोरियाई जोड़ी ने 19 मिनट में पहला गेम जीत लिया। हालांकि दूसरे गेम में सात्विक व चिराग वापसी करते दिखे और ब्रेक के समय 11-8 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके और मैच गंवा दिया।

वहीं चोट के कारण पेरिस ओलम्पिक के बाद ज्यादा नहीं खेल सके 24 वर्षीय सात्विक ने कहा कि मानसिक पहलू पर और काम किया होता तो बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, ‘हम काफी मेहनत कर रहे थे, लेकिन उन्होंने आसानी से अंक बनाए और दबाव हटाते गए। मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर और मेहनत करनी चाहिए थी। आक्रामकता भी और होनी चाहिए थी।’

अब इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे चिराग-सात्विक

सात्विक व चिराग अब घर में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनजोर हाल में 14 से 19 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता के पहले दौर में सात्विक-चिराग का सामना मलेशिया के वेइ चोंग मैन और केइ वुन टी से होगा।

Exit mobile version