Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : गत उपजेता सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में

Social Share

कुआलालम्पुर, 10 जनवरी। गत उपजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एचएस प्रणय व मालविका बंसोड सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को पूर्व क्वार्टर फाइनल में ही हार गए थे।

भारतीय टीम ने मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेमों में मात दी

BWF विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज और यहां एक्सियाटा एरेना में सातवीं सीड लेकर उतरे सात्विक व चिराग ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में स्थानीय चुनौतीकर्ता मलेशिया के यू सिन ओंग व ई यि तियू को 26-24, 21-15 से हराया। भारतीय जोड़ी का फाइनल में प्रवेश के लिए शनिवार को दक्षिण कोरियाई वोन हो किम व सियुंग जाए सियू से मुकाबला होगा।

अब कोरियाई वोन हो किम व सियुंग जाए सियू से होगा मुकाबला

कोर्ट नंबर एक पर 50 मिनट तक खिंचे दिन के नौवें मैच में पहला गेम बराबरी का रहा, जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। चिराग-सात्विक ने 11-9 की बढत बना ली, जो 18-16 हो गई। लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया।

मलेशियाई टीम ने इसके बाद 20-19 की बढत बना ली। हालांकि सात्विक व चिराग ने तुरंत वापसी की और लगातार अंक लेने के साथ 28 मिनट में पहला गेम जीता। वहीं दूसरे गेम में मेजबान टीम ने मजबूत शुरूआत की, लेकिन सात्विक व चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत अपने नाम की।

Exit mobile version