Site icon hindi.revoi.in

महिला ACT हॉकी : गत चैम्पियन भारत की प्रभावाशाली शुरुआत, पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से दी शिकस्त

Social Share

राजगीर (बिहार), 11 नवम्बर। गत चैम्पियन भारत ने आज से यहां प्रारंभ आठवें महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की प्रभावशाली शुरुआत की और पहले मैच में कमजोर मलेशिया को 4-0 से परास्त किया। मैच के पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत के लिए संगीता कुमारी ने दो (आठवां और 55वां मिनट) गोल किए जबकि प्रीति दुबे (43वां मिनट)  और उदिता (44वां मिनट) के हिस्से एक-एक गोल आया।

चीन ने थाईलैंड पर ठोके 15 गोल, जापान व कोरिया 2-2 बराबर

पहले दिन के अन्य दो राउंड रॉबिन लीग मैचों में में जापान व कोरिया की टक्कर 2-2 बराबर रही जबकि ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15-0 से धोकर रख दिया। चीनी महिलाओं ने मध्यांतर बाद थाई टीम पर 10 गोल ठोके।

भारत ने मैच में 13 पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए

मुकाबले की बात करें तो भारत ने थाईलैंड के खिलाफ शुरुआत से अंत तक अपना वर्चस्व कायम रखा। इस दौरान उसने 13 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उनमें तीन पर गोल किए गए। सविता कुमार ने आठवें मिनट में तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका के डिफ्लेक्शन को गोल की दिशा दिखाई।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने चार शॉर्ट कॉर्नर गंवाए और मध्यांतर तक स्कोर 1-0 ही रहा। लेकिन तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले प्रीति दुबे और उदिता ने एक मिनट के अंतराल पर शॉर्ट कॉर्नर के जरिए दो गोल कर दिए। अंतिम क्वार्टर में खेल समाप्ति से पांच मिनट पहले संगीता ने बाईं ओर से तेज दौड़ लगाते हुए अपना दूसरा गोल कर टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

मंगलवार के मैच : जापान बनाम थाईलैंड (12.15 बजे), चीन बनाम मलेशिया (14.30 बजे) भारत बना दक्षिण कोरिया (16.45 बजे)।

Exit mobile version