राजगीर (बिहार), 11 नवम्बर। गत चैम्पियन भारत ने आज से यहां प्रारंभ आठवें महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की प्रभावशाली शुरुआत की और पहले मैच में कमजोर मलेशिया को 4-0 से परास्त किया। मैच के पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की।
Full-Time!!! 🇮🇳
India shines in their opening match at the #BiharWACT2024, securing a commanding victory over Thailand! 💥
Way to start the tournament with a bang! 💪🏑
India 🇮🇳 4-0 🇹🇭 Thailand
Sangita Kumari 8' (PC), 55'
Preeti Dubey 43' (PC)
Udita 44' (PC)#BiharWACT2024… pic.twitter.com/EddcpEmfcx— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 11, 2024
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत के लिए संगीता कुमारी ने दो (आठवां और 55वां मिनट) गोल किए जबकि प्रीति दुबे (43वां मिनट) और उदिता (44वां मिनट) के हिस्से एक-एक गोल आया।
चीन ने थाईलैंड पर ठोके 15 गोल, जापान व कोरिया 2-2 बराबर
पहले दिन के अन्य दो राउंड रॉबिन लीग मैचों में में जापान व कोरिया की टक्कर 2-2 बराबर रही जबकि ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15-0 से धोकर रख दिया। चीनी महिलाओं ने मध्यांतर बाद थाई टीम पर 10 गोल ठोके।
भारत ने मैच में 13 पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए
मुकाबले की बात करें तो भारत ने थाईलैंड के खिलाफ शुरुआत से अंत तक अपना वर्चस्व कायम रखा। इस दौरान उसने 13 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उनमें तीन पर गोल किए गए। सविता कुमार ने आठवें मिनट में तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका के डिफ्लेक्शन को गोल की दिशा दिखाई।
An inspiring day at the Rajgir stadium as Shri Nitish Kumar Ji, Hon’ble Chief Minister of Bihar, graced the Bihar Women’s Asian Champions Trophy 2024. Accompanying him were Shri Deepak Kumar, IAS, Principal Secretary to the CM, and Shri Rajesh, OSD to the CM, all showing their… pic.twitter.com/Mq1DA3OiRq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 11, 2024
दूसरे क्वार्टर में भारत ने चार शॉर्ट कॉर्नर गंवाए और मध्यांतर तक स्कोर 1-0 ही रहा। लेकिन तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले प्रीति दुबे और उदिता ने एक मिनट के अंतराल पर शॉर्ट कॉर्नर के जरिए दो गोल कर दिए। अंतिम क्वार्टर में खेल समाप्ति से पांच मिनट पहले संगीता ने बाईं ओर से तेज दौड़ लगाते हुए अपना दूसरा गोल कर टीम की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
मंगलवार के मैच : जापान बनाम थाईलैंड (12.15 बजे), चीन बनाम मलेशिया (14.30 बजे) भारत बना दक्षिण कोरिया (16.45 बजे)।