ढाका, 21 दिसंबर। राउंड रॉबिन लीग में अपराजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाला गत चैंपियन भारत मंगलवार को यहां एशियाई खेल चैंपियन जापान के हाथों 3-5 की पराजय के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती गंवा बैठा।
जापान की दक्षिण कोरिया से होगी खिताबी टक्कर
जापान ने इस जीत के साथ ही राउंड रॉबिन लीग के अपने अंतिम मैच में भारत के हाथों मिली 0-6 की शिकस्त का भी हिसाब चुकता कर लिया। उसकी अब बुधवार को दक्षिण कोरिया से टक्कर होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में रोमांचक उतार-चढ़ाव के बीच पाकिस्तान को 6-5 से शिकस्त दी।
A close encounter but not the result we wanted!
A look at Team 🇮🇳's Semi-Final clash of the Hero Men’s Champions Trophy Dhaka 2021 in pictures. 📸 #IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/rdTg9Sz1Jh
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 21, 2021
पिछली बार भारत और पाकिस्तान रहे थे संयुक्त विजेता
दूसरी तरफ तीन-तीन बार के चैंपियन – भारत और पाकिस्तान की अब कांस्य पदक के लिए टक्कर होगी। पिछली बार भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, जब बारिश के चलते फाइनल रद करना पड़ा था।
तीसरे क्वार्टर में 5-1 की बढ़त ले चुकी थी जापानी टीम
वहीं तीसरे क्वार्टर तक 5-1 की बढ़त ले चुकी जापानी टीम के लिए फुजीशिमा राइकी (दूसरा मिनट), यामादा शोटा (25वां मिनट), किरिश्ता योशिकी (29वां मिनट), कावाबे कोसी (35वां मिनट) व ओका रियोमा (41वां मिनट) ने विपक्षी गोल पट्टी गुंजाई।