Site icon hindi.revoi.in

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : चैंपियन भारत सेमीफाइनल में जापान से हारा, अब कांस्य के लिए पाक से टक्कर

Social Share

ढाका, 21 दिसंबर। राउंड रॉबिन लीग में अपराजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाला गत चैंपियन भारत मंगलवार को यहां एशियाई खेल चैंपियन जापान के हाथों 3-5 की पराजय के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती गंवा बैठा।

जापान की दक्षिण कोरिया से होगी खिताबी टक्कर

जापान ने इस जीत के साथ ही राउंड रॉबिन लीग के अपने अंतिम मैच में भारत के हाथों मिली 0-6 की शिकस्त का भी हिसाब चुकता कर लिया। उसकी अब बुधवार को दक्षिण कोरिया से टक्कर होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में रोमांचक उतार-चढ़ाव के बीच पाकिस्तान को 6-5 से शिकस्त दी।

पिछली बार भारत और पाकिस्तान रहे थे संयुक्त विजेता

दूसरी तरफ तीन-तीन बार के चैंपियन – भारत और पाकिस्तान की अब कांस्य पदक के लिए टक्कर होगी। पिछली बार भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, जब बारिश के चलते फाइनल रद करना पड़ा था।

मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे सेमीफाइनल में आधे समय तक 1-3 से पिछड़ने वाले भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वां मिनट), उप कप्तान हरनमनप्रीत सिंह (53वां मिनट) और हार्दिक सिंह (59वां मिनट) ने गोल किए।

तीसरे क्वार्टर में 5-1 की बढ़त ले चुकी थी जापानी टीम

वहीं तीसरे क्वार्टर तक 5-1 की बढ़त ले चुकी जापानी टीम के लिए फुजीशिमा राइकी (दूसरा मिनट), यामादा शोटा (25वां मिनट), किरिश्ता योशिकी (29वां मिनट), कावाबे कोसी (35वां मिनट) व ओका रियोमा (41वां मिनट) ने विपक्षी गोल पट्टी गुंजाई।

Exit mobile version