Site icon hindi.revoi.in

ACT हॉकी : कोरिया पर प्रभावशाली जीत से गत चैम्पियन भारत फाइनल में, मेजबान चीन ने पाकिस्तान को स्तब्ध किया

Social Share

हुलुनबुइर (चीन), 16 सितम्बर। चार बार के चैम्पियन भारत ने यहां आठवीं हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में 2021 के विजेता दक्षिण कोरिया पर 4-1 की प्रभावशाली जीत दर्ज कर ली।

पाकिस्तान शूटआउट में हारा, चीन पहली बार फाइनल में

पेरिस ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता हरमनप्रीत एंड कम्पनी अब मंगलवार को मेजबान चीन के खिलाफ खिताब बचाने उतरेगी, जिसने शूटआउट तक खिंचे मुकाबले में तीन बार के पूर्व विजेता पाकिस्तान पर 2-0 (1-1) की स्तब्धकारी जीत से पहली बार फाइनल का सफर तय किया। पाकिस्तान अब कांस्य पदक के लिए कोरिया से खेलेगा।

हरमनप्रीत ने फिर ठोके दो गोल

हुलुनबुइर स्थित मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस ग्राउंड पर खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल की बात करें तो हरमनप्रीत सिंह के रणबांकुरों ने कोरियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया। आधे समय तक 2-0 की बढ़त और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक सभी चारों गोल कर चुकी गत चैम्पियन टीम के लिए खुद हरमनप्रीत ने राउंड रॉबिन लीग के अंतिम दो मैचों (बनाम कोरिया और पाकिस्तान) की भांति फिर दो गोल ठोके।

हरमनप्रीत ने 19वें और 45वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर अपने दोनों गोल किये। इसके पूर्व  पहले क्वार्टर की समाप्ति से तनिक पहले 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत का खाता खोला था जबकि मध्यांतर के ठीक बाद जरमनप्रीत सिंह ने दल का तीसरा गोल किया। कोरिया का इकलौता गोल यांग जिहुन ने 33वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर किया।

चीन ने ली शुरुआती बढ़त, पाकिस्तान सिर्फ बराबरी कर सका

इसके पूर्व दिन के पहले सेमीफाइनल में जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब पाकिस्तानी टीम चीन से भी पार नहीं पा सकी। इस रोमांचक मैच में युआनलिन लू ने 18वें मिनट में गोल कर चीन को शुरुआती बढ़त दिला दी। हालांकि पाकिस्तान ने मध्यांतर बाद अहमद नदीम के जरिए 37वें मिनट के गोल से बराबरी हासिल की। लेकिन उसके बाद बचे समय तक चीन अपना दुर्ग बचाने में सफल रहा।

शूटआउट में चीनी गोली से पार नहीं पा सके पाकिस्तानी शूटर

निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद फैसले के लिए पेनाल्टी शूट आउट लागू किया गया। इस दौरान चीनी गोलकीपर कैयू वांग ने जहां असाधारण प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी शूटरों को एक भी गोल नहीं करने दिया वहीं बेनहाई चेन और चानलियांग लिन ने चीन के लिए गोल कर मेजबानों की जीत सुनिश्चित कर दी।

भारत ने पिछली बार चेन्नई में मलेशिया पर दर्ज की थी खिताबी जीत

भारत ने पिछले वर्ष पहली बार प्रतियोगिता के सांतवें संस्करण की मेजबानी की थी और उसने चेन्नई में पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे फाइनल में मलेशिया को 4-3 से शिकस्त दी थी। 2011 में चीन की ही मेजबानी में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता भी भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हराकर जीती थी। हालांकि अगले वर्ष (2012, कतर) पाकिस्तान ने फाइनल में शूट आउट के जरिए 5-4 की जीत से भारत से न सिर्फ हिसाब बराबर किया वरन उसने 2013 में भी मेजबान जापान को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार उपाधि जीती।

अब तक भारत व पाकिस्तान का वर्चस्व रहा है

भारत ने 2016 (मलेशिया) में फिर पाकिस्तान को ही 3-2 से हराकर दूसरी बार चैम्पियन का गौरव अर्जित किया तो 2018 (ओमान) में भारत व पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने। वर्ष 2021 में बांग्लादेश ने छठे संस्करण की मेजबानी की तो पहली बार फाइनल में भारत या पाकिस्तान की टीमें नहीं दिखीं। उस बार कोरिया ने जापान को 4-2 से हराकर पहली बार खिताब जीता। इस प्रकार देखें तो प्रतियोगिता में अब तक भारत व पाकिस्तान का ही वर्चस्व देखने को मिला है। इन दोनों के अलावा कोरियाई टीम ही है, जिसे अब तक एक बार खिताबी जीत नसीब हुई है।

Exit mobile version