Site icon hindi.revoi.in

हॉकी विश्व कप : गत चैंपियन बेल्जियम और जर्मनी ने अंक बांटे, जापान पर जीत से कोरिया ने खोला खाता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भुवनेश्वर, 17 जनवरी। गत चैंपियन बेल्जियम ने यहां एफआईएच हॉकी विश्व कप के पूल बी में मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ 2-2 की बराबरी के चलते अंक बांटने पर बाध्य होना पड़ा वहीं कोरिया ने अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी जापान को 2-1 से हराकर अपना खाता खोला।

वस्तुतः जर्मनी और बेल्जियम दो ऐसी टीमें हैं, जो मनोरंजक मुकाबलों के लिए जानी जाती हैं और कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दिन के अंतिम मैच में दोनों अपेक्षाओं पर खरी उतरीं। अपने पहले मैच में कोरिया पर 5-0 की एकतरफा जीत हासिल करने वाले ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने शुरुआती रफ्तार पकड़ी तो जर्मन खिलाड़ी धीरे-धीरे खुले। इस क्रम में सेड्रिक चार्लिएर ने नौवें मिनट में बेल्जियम को बढ़त दिला दी। लेकिन निकलन वेलेन ने 22वें मिनट में जर्मनी को बराबरी दिला दी।

 

अपने पहले मैच में जापान को 3-0 से हराने वाले विश्व नंबर चार जर्मनी ने दूसरे हाफ में गति बनाए रखी और अंत में 52वें मिनट में टॉम ग्रामबुच पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाने में सफल रहे। लेकिन थिस पिरंज को असमय मिले ग्रीन कार्ड ने बेल्जियम को दो मिनट के लिए हावी होने दिया और विक्टर वेग्नेज ने गोलकर विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम को बराबरी दिला दी।

इसके पहले इसी मैदान पर जापान और कोरिया की मुलाकात हुई, जो क्रमशः जर्मनी और बेल्जियम के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबलों में हारने के बाद अपने पहले अंक की तलाश कर रहे थे। विश्व नंबर 16 जापान ने 70 सेकेंड के भीतर केन नागायोशी के शॉर्ट कॉर्नर गोल से अग्रता हासिल कर ली थी। लेकिन विश्व रैंकिंग में दसवें क्रम की कोरियाई टीम ने वापसी की। उसने ली जुंगजुन के माध्यम से आठवें व 23वें मिनट में दो गोल कर मध्यांतर के पहले ही बढ़त हासिल कर ली, जो अंत में निर्णायक साबित हुई।

अंक तालिका में टीमों की ताजा स्थिति

पूल बी में दूसरे दौर के मैचों के बाद बेल्जियम और जर्मनी के बराबर चार-चार अंक हैं। हालांकि बेहतर गोल अंतर के सहारे बेल्जियम शीर्ष पर है। वहीं कोरिया के दो मैचों में तीन अंक हैं जबकि जापान का अब तक खाता नहीं खुल सका है।

भारत गुरुवार को अपने अंतिम लीग मैच में वेल्स से खेलेगा

प्रतियोगिता में बुधवार को पहला अवकाश दिवस है और गुरुवार को मेजबान भारत पूल डी में प्रथम प्रवेशी वेल्स से राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में अपना अंतिम मैच खेलेगा। पूल डी में ही स्पेन का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं कलिंगा स्टेडियम में पूल सी के दो मुकाबलों में मलेशिया की न्यूजीलैंड से टक्कर होगी जबकि गत उपजेता नीदरलैंड्स के सामने चिली होगा।

Exit mobile version