हुलुनबुइर (चीन), 15 सितम्बर। गत चैम्पियन भारत की यहां जारी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में सोमवार को दक्षिण कोरिया से टक्कर होगी जबकि पाकिस्तानी टीम मेजबान चीन से खेलेगी।
दरअसल, छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग के 15वें व अंतिम मैच में रविवार को चीन ने जापान को 2-0 से हराया। इस परिणाम का यह असर हुआ कि चीन (छह अंक) ने अंक तालिका में दक्षिण कोरिया (छह अंक) से तीसरा स्थान छीन लिया। इसकी वजह यह थी कि चीन ने कोरिया के एक के मुकाबले दो मैचों में जीत हासिल की। कोरिया चौथे स्थान पर पिछड़ गया।
सेमीफाइनल में पूल की शीर्षस्थ टीम (भारत) का सामना चौथी टीम (कोरिया) से होना है जबकि दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों यानी पाकिस्तान व चीन के बीच मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि भारत ने राउंड रॉबिन लीग में अपने सभी पांच मैच जीते और अंक तालिका में 15 अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। क्रमशः क्रमशः चीन को 3-0, जापान को 5-0, मलेशिया को 8-1, कोरिया को 3-1 और शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी थी।