Site icon hindi.revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह SCO बैठक में भागीदारी के लिए चीन जाएंगे, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

Social Share

नई दिल्ली, 24 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के किंगदाओ में बुधवार से आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। एससीओ बैठक में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और एससीओ सदस्य देशों के रक्षा मंत्रालयों के बीच सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राजनाथ सिंह वैश्विक शांति व सुरक्षा पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे, आतंकवाद को निर्मूल करने के लिए संयुक्त प्रयासों का आह्वान करेंगे । इसके अलावा वह एससीओ देशों के बीच व्यापार, आर्थिक सहयोग और संपर्क को बढावा देने पर बल देंगे।

मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन और रूस सहित कुछ भागीदार देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। भारत क्षेत्र में बहुपक्षवाद, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देता है। एससीओ संप्रभुता, राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने, आपसी सम्मान, समझ और सभी सदस्य देशों की समानता के सिद्धांतों के आधार पर अपनी नीति का पालन करता है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में गठित एससीओ एक अंतर-सरकारी संगठन है। भारत वर्ष 2017 में इसका पूर्ण सदस्य बना और वर्ष 2023 में इसकी अध्यक्षता संभाली। एससीओ के सदस्य देशों में भारत के अलावा कजाखस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं। चीन ने ‘शंघाई भावना की निरंतरता : गतिमान एससीओ’ थीम के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए एससीओ की अध्यक्षता संभाली है।

Exit mobile version