Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में कांग्रेस एमएलसी जगताप के विवादित बोल – चुनाव आयोग को पीएम मोदी का कुत्ता कहा

Social Share

मुंबई, 30 नवम्बर। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधान परिषद में उपनेता भाई जगताप ने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को लेकर विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। जगताप ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुत्ता करार दिया। यही नहीं वरन वह अपने इस बयान पर अडिग रहे और माफी मानने से साफ इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग के सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए हालिया विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाया था।

भाई जगताप ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता मौजूदा महायुति सरकार के खिलाफ थी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी के चलते नतीजे उनके पक्ष में गए। उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है। हमें विश्वास नहीं हो रहा। राज्य की जनता पूरी तरह से महायुति सरकार के खिलाफ थी, लेकिन पूरा श्रेय ईवीएम को जाता है। मैं कहूंगा कि कई जगहों पर ईवीएम हैक हुईं।’

मीडिया से बातचीत में जगताप ने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा। यदि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है तो मैंने जो कहा, वह सही है।’ उन्होंने चुनाव आयोग को निष्पक्षता के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन जैसा बनने की सलाह दी।

ईवीएम पर उठाए सवाल

जगताप ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वीवीपैट स्लिप्स की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने पांच फीसदी वीवीपैट स्लिप्स गिनने की सिफारिश की थी, लेकिन वह भी नहीं हुआ। यदि इस प्रणाली में कोई खामी है तो इसकी जांच की जानी चाहिए और इसे बदल देना चाहिए। बैलट पेपर से छेड़छाड़ की संभावना खत्म हो जाती है।’

सत्ता पक्ष हमलावर, चुनाव आयोग से सख्त काररवाई की मांग

इस बीच जगताप के बयान पर सत्तापक्ष ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। शिवसेना के दीपक केसरकर ने चुनाव आयोग से जगताप के खिलाफ सख्त काररवाई की मांग करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग एक संवैधानिक प्राधिकरण है, और भाई जगताप को माफी मांगनी चाहिए।’

वहीं, दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक और नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसे शर्मनाक बयान करार देते हुए कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली दुनिया के लिए एक उदाहरण है। कांग्रेस हर बार चुनाव हारने पर घबरा जाती है।’ उधर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा, ‘इस तरह के बयान देना बेहद गलत है। हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल उठाना पूरी तरह अनुचित है।’

Exit mobile version