नई दिल्ली, 26 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता रविवार को देशभर में एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में राजघाट पर महात्मा गांधी के समाधि स्थल के पास भी कांग्रेस नेता सत्याग्रह के लिए जुटे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेता राजघाट पर आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल हुए। कांग्रेस नेता जदगीश टाइटलर भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए।
LIVE: Sankalp Satyagraha, Raj Ghat, New Delhi. https://t.co/ElTyxe5nC3
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
सभी प्रांतों एवं जिलों में बापू की प्रतिमाओं के समक्ष हो रहा ‘संकल्प सत्याग्रह‘
कांग्रेस पार्टी के अनुसार राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी प्रांतों एवं जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष हो रहा है। पूर्वाह्न 10 बजे प्रारंभ हुआ यह सत्याग्रह शाम पांच बजे तक चलेगा।
इस देश का प्रधानमंत्री कायर है।
: 'संकल्प सत्याग्रह' में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/1gOyWTE4Es
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
सत्याग्रह में हिस्सा लेने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘भाजपा राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। वह देश और जनता के लिए लड़ रहे है और हम लोग रुकने वाले नहीं है। इस कारण आज हम गांधी स्मारक जा रहे हैं और वहां सत्याग्रह करेंगे।’ पार्टी सूत्रों के अनुसार इस तरह के ‘संकल्प सत्याग्रह’ महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष सभी प्रांतों एवं जिलों में आयोजित किया गया है।
‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल को हुई है सजा
गौरतलब है कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था।