Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, अब तक कुल 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Social Share

मुंबई, 27 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महा विकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी माथापच्ची के बीच कांग्रेस ने रविवार की रात 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए कांग्रेस अब तक 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पूर्व की तीन लिस्ट में क्रमशः 48, 23 व 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। हालांकि चौथी लिस्ट में पार्टी ने पूर्व में घोषित दो उम्मीदवारों को बदला भी है।

दिलचस्प यह है कि एमवीए के घटक दलों यानी शिवसेना (UBT), एनसीपी (SP) व कांग्रेस के बीच पहले 85-85 के फार्मूले पर सहमति बनी थी और बाद में यह तय हुआ कि तीनों पार्टियां 90-90 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएंगी और बची 18 सीटें विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल अन्य दलों को देंगी। लेकिन अब कांग्रेस 99 तक पहुंच गई है, इसलिए यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अब अन्य दलों का क्या रुख रहता है।

पार्टी ने पूर्व में घोषित 2 उम्मीदवार बदले

खैर, कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उम्मीदवारों की चौथी सूची साझा की। अंधेरी पश्चिम सीट से पार्टी ने पहले सचिन सावंत को टिकट दिया था, लेकिन सावंत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आज नई सूची में पार्टी ने अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं औरंगाबाद ईस्ट से भी पार्टी ने पहली सूची में घोषित उम्मीदवार मधुकर किशनराव देशमुख की जगह लाहू एच शेवाले को चुनावी मैदान में उतारा है।

Exit mobile version