Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस सांसद धीरज साहू धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हुए पेश

Social Share

रांची, 10 फरवरी। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में हाल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

साहू को सुबह करीब 11 बजे रांची में ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि ईडी साहू से सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गयी एक लग्जरी कार के संबंध में पूछताछ करना और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।

अधिकारियों के अनुसार, ईडी अधिकारियों को दक्षिण दिल्ली में झारखंड सरकार के पट्टे पर लिए गए आवास में लग्जरी कार की चाबी मिली और तलाशी पूरी करने के बाद वे कार अपने साथ ले गए।

साहू (64) पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग द्वारा ओडिशा में स्थित बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किए जाने के बाद खबरों में आए थे। इस कंपनी के प्रवर्तक कांग्रेस सांसद के परिवार के सदस्य हैं।

Exit mobile version