Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले – ‘राष्ट्रपति से मिलकर उनसे माफी मांगूंगा, लेकिन पाखंडियों से नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में की गई अपनी एक अशोभनीय टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए गुरुवार को कहा कि उनसे गलती हो गई क्योंकि वह हिन्दी भाषा बहुत अच्छी तरह नहीं जानते।

राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर चाहे किसी भी समुदाय का व्यक्ति आसीन हो, वह उसका पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है और उनसे मिलकर माफी मांगेगे। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘पाखंडियों’ से माफी मांगने वाले नहीं हैं।

मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग किया था

गौरतलब है कि चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था। इस विषय को लेकर भाजपा सदस्यों ने गुरुवार को पूर्वाह्न संसद के दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की।

‘मैं एक बंगाली हूं, हिन्दी बहुत अच्छी नहीं आती, मैंने गलती की है

अधीर चौधरी ने कहा, “देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं। पद की गरिमा का पूरा सम्मान है। मैं एक बंगाली हूं, हिन्दी बहुत अच्छी नहीं आती, मैंने गलती की है, मैं इसे स्वीकार करता हूं। राष्ट्रपति से मिलने समय मांगा है, उनसे माफी मांगूंगा, लेकिन इन ‘पाखंडियों’ से नहीं।”

‘पत्रकार ने मेरे आग्रह के बावजूद वीडियो चलाया

उन्होंने कहा, “कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द चूकवश निकल गया। उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप ‘राष्ट्रपति’ कहना चाहते हैं। मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा। इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया।” उन्होंने कहा, ‘मुझसे चूक हुई। एक शब्द निकल गया। भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं। भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी मुद्दा बना लेते हैं।’

Exit mobile version