Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल का रंगारंग उद्घाटन : रश्मिका और तम्मना ने लगाए ठुमके तो अरिजीत सिंह ने गानों से बांधा समां

Social Share

अहमदाबाद, 31 मार्च। बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का शुक्रवार की शाम यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के अपार उत्साह के बीच रंगारंग उद्घाटन हो गया। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शुरुआती मुकाबले के पूर्व लगभग डेढ़ घंटे तक चले समारोह में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने जहां अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं बॉलीवुड सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांधा।

मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी की एंकरिंग के साथ शुरू हुए समारोह में सबसे पहले गायक अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। उन्होंने राजी फिल्म के गाने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ गाने से समा बांध दिया। इसके बाद उन्होंने 1983 फिल्म के गाने ‘लहरा दो’ और ब्रम्हास्त्र के गाने ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ से सभी फैंस का दिल जीत लिया।

उन्होंने चन्ना मेरे, कबीरा, अपना बना ले पिया, तुझे कितना चाहने लगे हम, झूमे जो पठान, शिवा, हां मैं गलत, प्यार होता कई बार है, तेरे प्यार में, घुंघरू टूट गए, राबता, इलाही, हवाएं, देवा-देवा, इंडिया जीतेगा गाना भी गाया। इस दौरान हार्दिक पांड्या भी अरिजीत के गाने पर डांस करते दिखे।

रश्मिका मंदाना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परफॉर्म किया

रश्मिका मंदाना ने दक्षिण भारतीय फिल्म के गाने पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परफॉर्म किया। मंदाना ने हिट फिल्म ‘पुष्पा’ के एक लोकप्रिय गीत के साथ अपने प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने श्रीवल्ली व RRR के ऑस्कर विजेता गीत ‘नाटू नाटू’ पर भी डांस किया।

तमन्ना ने टम टम गाने पर किया परफॉर्म

तमन्ना भाटिया ने गुजरात टाइटंस की टीम के लिए परफॉर्म किया। तमन्ना ने तेलुगू फिल्म एनिमी के गाने टम टम पर परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने डिजायर, ऊ अंटावां गाने पर भी परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मंच पर आए। दोनों ने टॉस से पहले आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के साथ पोज किया।

Exit mobile version