Site icon hindi.revoi.in

कोलंबिया: राष्ट्रपति उम्मीदवार उरीबे के सिर पर मारी गई गोली, चुनावी रैली को कर रहे थे संबोधित

Social Share

बोगोटा, 8 जून। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 7 जून, 2025 को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। 39 वर्षीय उरीबे, जो विपक्षी कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सीनेटर हैं, को तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें से दो उनके सिर में और एक घुटने में लगी। उनकी हालत गंभीर है, और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे आईसीयू में हैं।

हमलावर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, और कोलंबिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनकी सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की, इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया। उरीबे की पार्टी ने भी इसे हिंसा का अस्वीकार्य कृत्य बताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी निंदा हुई है, जिसमें अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

उरीबे, जो 2026 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं, एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके दादा, जूलियो सीजर तुर्बे, 1978 से 1982 तक कोलंबिया के राष्ट्रपति थे। इस हमले ने कोलंबिया की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है, और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग उठ रही है।

Exit mobile version