Site icon Revoi.in

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का देशवासियों को आश्वासन – ‘हमारे पास कोयले का पर्याप्त स्टॉक’

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कथित तौर पर कोयला स्टॉक की कमी के चलते मंडरा रहे बिजली संकट के बीच ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह की भांति कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी देशवासियों को आश्वासन दिया है कि बिजली सप्लाई बाधित होने का खतरा बिल्कुल भी नहीं है और केंद्र के पास कोयले का पर्याप्त स्टॉक है।

गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें कहा था कि दिल्ली में कोयले की कमी के कारण बिजली प्लांट में उत्पादन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दिल्ली पर बिजली संकट मंडरा रहा है।

देश में बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आ रही

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पूरे मामले पर एक ट्वीट किया।  उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। मैं सभी देशवासियों को आश्वासन देता हूं कि देश में बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आ रही है। कोल इंडिया के पास 24 दिनों की कोयला मांग पूरा करने के लिए पर्याप्त 43 मिलियन टन कोल स्टॉक उपलब्ध है।’

आमजन से अपील – भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं

जोशी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘थर्मल पावर प्लांट्स का कोल स्टॉक प्रतिदिन कोयला सप्लाई करके बढ़ाया जा रहा है। मानसून की वापसी के साथ कोल डिस्पैच में और बढ़ोतरी होगी, जिससे कोयले का स्टॉक बढ़ेगा। मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है। भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं।’

उधर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने दिन में ऊर्जा मंत्रालय और बिजली वितरण कम्‍पनियों की एक संयुक्त बैठक की अध्‍यक्षता के बाद मीडिया से कहा कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है और इसे लेकर बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है। दिल्‍ली को भी जरूरत के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी।