Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने कहा – विकास और हिन्दुत्व एक दूसरे के पूरक, उन्हें अलग करके नहीं देखा जा सकता

Social Share

लखनऊ, 21 फरवरी। पिछले दिनों भारत को हिन्दू राष्ट्र और देश में रहने वाले हर नागरिक को हिन्दू बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अब हिन्दुत्व को विकास से जोड़ा है। उनका कहना है कि विकास और हिन्दुत्व, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों को अलग करके नहीं देखा जा सकता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ये बातें डीडी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहीं। उन्होंने कहा, विकास और हिन्दुत्व अलग-अलग करके नहीं देखे जा सकते। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हिन्दू ग्रोथ रेट को कोई दुनिया के अंदर देखेगा तो भारत उस समय विश्व गुरू के रूप में था।’

हम अगले 4 वर्षों में यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे

सीएम योगी ने इस दौरान अगले चार वर्षों के अंदर यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी का सामना करते हुए बिताया है। कोरोना ने हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। इससे हमारी ग्रोथ रेट पर असर पड़ा, लेकिन उत्तर प्रदेश ने अपने लिए जो मानक तय किए हैं, उस पर चल कर हम अगले चार वर्षों में यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे।’

डेवलपमेंट से ही हम प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, ‘डेवलपमेंट से ही हम प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। डेवलपमेंट ही वह आधार है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वर्ग संघर्ष से समाज को मुक्त करते हुए देश के बारे में एक बेहतर सोच दे सकता है। जिन लोगों ने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति की है और इसकी आड़ में व्यापक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उनसे इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती।’

गौरतलब है कि सीएम योगी ने हाल ही में हिन्दू, हिन्दुस्तान और हिन्दू राष्ट्र को लेकर कई बयान दिए हैं। उन्होंने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म भी बताया था। लेकिन इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी लगातार विकास और प्रदेश में निवेश की बातें भी करते रहे हैं।

 

Exit mobile version