Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी ने किया एकजुटता का आहवान, बोले – ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’

Social Share

लखनऊ, 26 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एकजुटता का आह्वान किया और बांग्लादेश में चल रही अशांति के मुद्दे पर देश के नागरिकों के बीच एकता की जरूरत पर जोर दिया। आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और यदि नागरिक एकजुट हों तो देश प्रगति कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वीर दुर्गादास राठौर की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी, स्वदेश, स्वाभिमान और स्वधर्म के लिए थी। जैसे वीर दुर्गादास राठौर ने देश के अपना सबकुछ समर्पित कर दिया, वैसे ही हमें भी राष्ट्र को सबसे ऊपर रखना चाहिए।’

बांग्लादेश की गलतियों को भारत में नहीं दोहराया जाना चाहिए

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एकजुट होंगे। हम तभी गुणवान होंगे, जब हम एकजुट होंगे। आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। उन गलतियों को यहां (भारत) नहीं दोहराया जाना चाहिए।’ इसी क्रम में उन्होंने कहा, ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।’

Exit mobile version