Site icon hindi.revoi.in

बीएमसी चुनाव : मतदान के बाद बोले सीएम फडणवीस – ‘हमारी जीत पक्की, हर बात पर विवाद ठीक नहीं’

Social Share

नागपुर, 15 जनवरी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बीएमसी चुनाव में अपने गृहनगर नागपुर में परिवार संग मतदान के बाद दावा किया कि चुनाव में महायुति की जीत पक्की है।

सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान मतदान को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि विपक्ष को एक नई स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए। उनकी मौजूदा स्क्रिप्ट पुरानी हो गई है। वे हाईकोर्ट में हार गए, सुप्रीम कोर्ट में हार गए। फिर भी उसी पुरानी स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि इस चुनाव में हमारी जीत पक्की लग रही है क्योंकि यदि विपक्ष पहले से ही यह प्रैक्टिस कर रहा है कि कल की हार के बाद उसे क्या कहना है तो यह बहुत कुछ बताता है।’

कांग्रेस ने भूषण शिंगडे पर हमला किया, लेकिन जनता जवाब देगी

नागपुर की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘नागपुर में हमारे उम्मीदवार भूषण शिंगडे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उनका हाथ टूट गया। हाथ और सिर पर चोटें आईं और उनके साथ मौजूद लोग भी घायल हुए। जब वे चुनाव नहीं जीत सकते तो इस तरह के हमले करना लोकतंत्र पर अंधेरा फैलाने जैसा है। लेकिन जनता जवाब देगी और मुझे विश्वास है कि जिसने भी मेरा विरोध किया है, उसे जनता जवाब देगी।’

लोकतंत्र की मजबूती व अच्छे शासन के लिए सभी से मतदान की अपील

बीएमसी चुनाव को लेकर सीएम ने कहा, ‘हमारा लोकतंत्र एक ऐसी इकाई है, जिसे लोकतंत्र की बुनियाद माना जा सकता है। इसलिए वोट देना बहुत जरूरी है। मैं भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों से वोट देने की अपील करता हूं। मेरा मानना है कि वोट देना न सिर्फ आपका अधिकार है, बल्कि आपका कर्तव्य भी है। यदि हम लोकतंत्र में अच्छा शासन चाहते हैं तो हमें जाकर वोट देना चाहिए। इसीलिए मैंने भी वोट दिया है। मैं सभी लोगों से वोट देने, बड़ी संख्या में वोट देने और घर पर न रहने की अपील करता हूं। मैं सभी लोगों से लोकतंत्र की इस भावना में हिस्सा लेने के लिए आग्रह करता हूं।’

‘स्याही विवाद पर सावधानी बरतें, अनावश्यक विवाद से बचें

वोटिंग के बाद स्याही का निशान मिटने को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा, ‘मैंने यह मुद्दा पहले ही उठाया है। अब इसे सावधानी से हैंडल किया जाना चाहिए। देखें कि कहीं कुछ बदला तो नहीं जा रहा है। देखें कि आपके सामने क्या हो रहा है। अगर कोई आपत्ति है तो उसे इलेक्शन कमीशन के सामने उठाया जाना चाहिए। यदि किसी चीज का इस्तेमाल करना है तो किया जा सकता है। मैं कहता हूं यदि आप ऑयल पेंट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो करें। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, लेकिन हर छोटी बात पर बेवजह विवाद खड़ा करना गलत है।’

Exit mobile version