Site icon hindi.revoi.in

भारत में बच्चों को जल्द लगेगा कोविडरोधी टीका, पूनावाला बोले – ‘कोवोवैक्स’ का परीक्षण जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। देश में कोविडरोधी टीका कोविशील्ड बनाने वाली कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की अगले छह माह में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने की योजना है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

3 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स पूरी तरह सुरक्षित

पूनावाला ने एक उद्योग सम्मेलन में भागीदारी के दौरान कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके का परीक्षण चल रहा है और यह तीन वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा। वर्तमान में कोविशील्ड और कोविड-19 के अन्य टीकों को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मंजूरी प्राप्त है।

पूनावाला ने कहा, ‘हमने बच्चों में ज्यादा गंभीर रोग नहीं देखे हैं। सौभाग्य से बच्चों के लिए दहशत नहीं है। हालांकि, हम बच्चों के लिए छह महीने में एक टीका लेकर आएंगे, उम्मीद है कि यह तीन वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए होगा।’ उन्होंने कहा कि भारत में दो कम्पनियां हैं, जिन्हें लाइसेंस प्राप्त है और बच्चों के लिए उनके टीके जल्द उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, हां आपको अपने बच्चे को टीका लगवाना चाहिए, इसका कोई नुकसान नहीं है, ये टीके सुरक्षित और कारगर साबित हुए हैं। यदि आपको लगता है कि आपको अपने बच्चे का टीकाकरण कराना चाहिए तो इसके लिए सरकार की घोषणा का इंतजार करें। बच्चों के लिए हमारा टीका कोवोवैक्स छह महीने में आएगा।’

ओमिक्रॉन के बारे में कुछ भी अनुमान लगा पाना अभी कठिन

पूनावाला ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि (कोविड-19 के नए स्वरूप) ओमीक्रॉन के संदर्भ में क्या होगा, लेकिन अब तक बच्चे कोराना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित नहीं हुए हैं।’ ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में उन्होंने कहा कि मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या इससे किस कदर बढ़ेगी, उस बारे में अब कोई भी अनुमान लगाने की स्थिति में नहीं है।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन पर स्पष्टता एक महीने में या इससे अधिक समय में आएगी और तब यह पता चलेगा कि मौजूदा टीके वायरस के नए स्वरूप पर कितने कारगर हैं। उन्होंने कहा, ‘एक चीज बहुत निश्चित है कि ओमीक्रॉन कहीं अधिक संक्रामक है और यह विश्व में बहुत तेजी से फैलेगा।’

Exit mobile version