Site icon Revoi.in

एक दिनी सीरीज : चहल ने लॉर्ड्स में तोड़ा 39 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, लेकिन इंग्लैंड के हाथों भारत 100 रनों से परास्त

Social Share

लंदन, 15 जुलाई। लेगब्रेक गुगली गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर 39 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और किसी वनडे मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। लेकिन उनका यह प्रदर्शन भारत के काम नहीं आ सका क्योंकि बल्लेबाजों की विफलता के चलते टीम को गुरुवार देर रात दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के हाथों 100 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।

1-1 की बराबरी के बाद अब मैनचेस्टर में होगा सीरीज का फैसला

मेजबानों ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, जो दो दिन पूर्व ओवल में भारत के खिलाफ अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद 10 विकेट की सबसे बड़ी पराजय झेलने पर विवश हुए थे। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच रविवार, 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

मोईन अली व डेविड विली ने इंग्लैंड को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड टीम चहल (4-47) व हार्दिक पांड्या (2-28) के सामने 29 ओवरों में 148 रनों पर ही छह विकेट गंवाकर संकट में प्रतीत हो रही थी। लेकिन मोईन अली (47 रन, 64 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व डेविड विली (41 रन, 49 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच सातवें विकेट के लिए 62 रनों की उपयोगी साझेदारी की मदद से मेजबान 49 ओवरों में 246 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल हो गए थे।

रीस टॉप्ली के करिअर बेस्ट प्रदर्शन के सामने भारतीय बल्लेबाजी दुबकी

फिलहाल जवाबी काररवाई में टीम इंडिया 38.5 ओवरों में सिर्फ 146 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की जीत के हीरो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली रहे, जिन्होंने करिअर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवरों में 24 रन देकर छह विकेट झटके। ये इंग्लैंड की ओर से किसी गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

स्कोर कार्ड

भारतीय टीम तो 12वें ओवर में 31 पर चार विकेट गंवा चुकी थी। दल के सर्वोच्च स्कोरर हार्दिक पांड्या (29 रन, 44 गेंद, दो चौके) व रवींद्र जडेजा (29 रन, 44 गेंद, एक छक्का, एक चौका) साबित हुए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (27), मो. शमी (23) व विराट कोहली (16) दोहरे अंकों में पहुंच सके। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तो खाता भी नहीं खोल सके।

चहल ने तोड़ा मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड

फिलहाल भारत की पराजय से हटकर देखें तो चहल अब लॉर्ड्स में किसी वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ ने यहां 1983 विश्व कप फाइनल मैच में 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उनके अलावा आशीष नेहरा और हरभजन सिंह भी इस मैदान पर तीन-तीन विकेट ले चुके हैं। नेहरा ने 26 और हरभजन ने 28 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके थे।

रोहित शर्मा बोले – मैनचेस्टर में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना होगा

इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन और विली ने सजी हुई पारी खेली। मुझे लगा था कि पिच में खेल होने के बाद बेहतर होती जाएगी, लेकिन पिच ने हमें चौंका दिया। टॉप ऑर्डर के किसी बल्लेबाज को लंबी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, जो हमसे नहीं हो पाई। इसके चलते हमें हार मिली। अब मैनचेस्टर में होने वाला अगला मैच रोमांचक होगा, जिसके लिए हमें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना होगा।’