Site icon hindi.revoi.in

ओमिक्रॉन का खतरा : अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने के निर्णय की समीक्षा करेगी केंद्र सरकार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 नवंबर। कोविड-19 के नए और सर्वाधिक खतरनाक माने जा रहे वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर दुनियाभर के देशों की भांति चिंतित भारत अपने उस निर्णय की समीक्षा करेगा, जिसके तहत भारत से आगामी 15 दिसंबर से सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू होने वाली हैं।

आपातकालीन बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने लिया निर्णय

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के आशंकित खतरे को देखते हुए कहा है कि इस फैसले पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई आपातकालीन बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों को फिर से शुरू करने की तारीख की अब समीक्षा की जाएगी।

खतरे की श्रेणी वाले देशों से आ रहे विदेशी सैलानियों पर विशेष नजर

बैठक के दौरान इस नए स्ट्रेन से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को बढ़ाने पर चर्चा हुई। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सरकार विदेशी से आने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी की मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा भी करेगी। साथ ही उन विदेशी यात्रियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी, जो खतरे की श्रेणी वाले देशों से आ रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के वैरिएंट के लिए जीनोमिक सर्विलांस को और मजबूत करने के साथ-साथ इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अधिकारियों को सलाह दी थी कि वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को कम करने की योजना की समीक्षा करें।

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए मानक तय

इस बीच केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए कुछ मानक तय किए हैं और इन्हें सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में कंटेनमेंट व सक्रिय निगरानी पर ध्यान देने की बात भी कही है। इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने और हॉटस्पॉट्स पर लगातार नजर रखने को कहा गया है।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पाए जाने के बाद दुनिया के कई देशों में अलर्ट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस वैरिएंट को अन्य वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बताया है।

दिल्ली सरकार ने भी रविवार को ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीएमए) की बैठक बुलाई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। सिसोदिया ने इसके साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी।

Exit mobile version