Site icon hindi.revoi.in

केंद्र ने संसद को दी जानकारी : कोविड-19 के कारण जनगणना 2021 स्थगित, एनआरसी पर अभी कोई फैसला नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 8 फरवरी। केंद्र सरकार ने बजट सत्र के दौरान मंगलवार को जनगणना 2021 और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के बारे में संसद को जानकारी दी। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण जनगणना 2021 का संचालन और संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरआईसी) तैयार करने का भी कोई निर्णय नहीं लिया है।

गौरतलब है कि कि हर 10 वर्ष पर की जाने वाली जनगणना देश का सबसे बड़ा डेटा संग्रह अभ्यास है, जो जनसंख्या वृद्धि का आकलन करने के साथ-साथ पेयजल, स्वच्छता, आवास और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच का विश्लेषण करने के लिए बेहद अहम है।

इससे पहले केंद्रीय नित्यानंद राय ने पिछले वर्ष सात दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद को सूचित किया था कि कोविड-19 महामारी के कारण जनगणना 2021 और जनगणना संबंधी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।

Exit mobile version