Site icon hindi.revoi.in

राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में केस दर्ज, मनसे प्रमुख के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 मई। लाउडस्पीकर विवाद के चलते महाराष्ट्र में गरम हो उठी सियासत के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। और ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज होने के तुरंत बाद मंगलवार को यहां उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे शिवाजी पार्क स्थित आवास छोड़ अन्यत्र चली गई हैं।

वस्तुतः औरंगाबाद पुलिस ने गत एक मई को एक रैली में ठाकरे के भाषण को लेकर मंगलवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने उनकी जनसभा के वायरल वीडियो को देखकर मामला दर्ज किया था।

राज ठाकरे ने मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने की दी है चेतावनी

मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच राज ठाकरे ने रविवार को औरंगाबाद के सांस्कृतिक मंडल मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो 4 मई से अजान (मुसलमानों द्वारा प्रार्थना के लिए एक कॉल) की तुलना में हनुमान चालीसा दोगुनी आवाज में बजायी जाएगी।

ठाकरे ने कहा था, ‘आज महाराष्ट्र (महाराष्ट्र दिवस) का पहला दिन है। मैं अब से चौथे दिन से नहीं सुनूंगा। हम जहां भी लाउडस्पीकर देखेंगे, लाउडस्पीकर के सामने डबल वॉल्यूम में हनुमान चालीसा का भी जाप करेंगे।’ उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह मराठवाड़ा, विदर्भ और अन्य शहरों में भी और रैलियां करेंगे।

इस बीच, महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का पूरा बल कानून-व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त किसी के भी खिलाफ काररवाई करने में सक्षम हैं। वह राज ठाकरे की रैली के वीडियो देख रहे हैं और अगर उन्हें इसमें कुछ भी गलत लगता है तो वह आज ही काररवाई करेंगे।’

सीएम उद्धव की गृह मंत्री दिलीप पाटिल के साथ बैठक

उधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय करे और किसी के आदेश का इंतजार न करे। ठाकरे ने डीजीपी रजनीश सेठ के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की।

Exit mobile version