Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर हमले की घटना में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 19 नवम्बर। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख की कार पर बीती रात किए गए पथराव के संबंध में चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नारखेड से चुनावी सभा से लौटते वक्त पथराव में हुए घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल देशमुख नारखेड गांव में एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इस पथराव में एनसीपी नेता घायल हो गए। देशमुख को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बीच एनसीपी (SP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कटोल के समीप जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया, जिसमें वह घायल हो गये और उन्हें तत्काल कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नागपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्श पोद्दार ने बताया कि इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए हत्या के प्रयास के आरोप में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के लिए गई।

पोद्दार ने बताया कि कटोल के उप-पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पोद्दार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

वहीं राकांपा (एसपी) के प्रवक्ता वेदप्रकाश आर्य ने इस घटना की निंदा करते हुए मामले की उच्च-स्तरीय जांच किए जाने और देशमुख के परिवार को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी। आर्य ने एक बयान में कहा, ‘कटोल के बेलफाटा बिष्णुर में कुछ लोगों ने अनिल देशमुख की कार पर हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। पहले कटोल में उनका इलाज कराया गया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उन्हें नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।’

उन्होंने दावा किया कि उनके राजनीतिक विरोधियों को अपनी हार का आभास हो गया था, इसलिए उन्होंने इस तरह के कायरतापूर्ण हमले का सहारा लिया। अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख राकांपा (एसपी) के टिकट पर कटोल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चरणसिंह ठाकुर से है।

Exit mobile version