Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन टेनिस : कार्लोस अल्काराज उपाधि बचाने में सफल, 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में यानिक सिनर परास्त

Social Share

पेरिस, 8 जून। रोमांचक संघर्ष की उम्मीद लिए रोलां गैरों स्टेडियम में रविवार की शाम जुटे हजारों दर्शकों को वाकई निराश नहीं होना पड़ा, जो एटीपी विश्व रैंकिंग के शीर्ष दो सितारों – यानिक सिनर व कार्लोस अल्काराज के बीच खेले गए फ्रेंच ओपन टेनिस इतिहास के सबसे लम्बे पुरुष एकल फाइनल के साक्षी बने।

रोलां गैरों के इतिहास का सबसे लंबा पुरुष एकल फाइनल

फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट की लाल बजरीयुक्त सतह पर कुल पांच घंटे 29 मिनट तक खिंची यह मैराथन कश्मकश अंततः विश्व नंबर दो व गत चैम्पियन स्पेनिश स्टार अल्काराज के पक्ष में छूटी, जिन्होंने दो सेट से पिछड़ने के बाद असाधारण वापसी की और विश्व नंबर एक इतालवी दिग्गज सिनर को 4-6, 6-7 (7-4), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से हराकर उपाधि की रक्षा करने में सफल रहे।

अल्काराज ने चौथे सेट में 3-5 पर सर्विस करते वक्त 3 मैच अंक बचाए

वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में पहली बार फाइनल खेलने उतरे 23 वर्षीय सिनर ने पहले दो सेट ले लिए तो एकबारगी लगा कि कहीं मामला एकतरफा न हो जाए। लेकिन 22 वर्षीय अल्काराज ने यहीं से असाधारण वापसी की। इस क्रम में उन्होंने चौथे सेट में 3-5 पर सर्विस करते वक्त तीन चैम्पियनशिप प्वॉइंट बचाए और दो टाईब्रेकर सहित लगातार तीन सेट जीतने के साथ मेजर फाइनल में अपना रिकॉर्ड 5-0 कर लिया।

मेजर फाइनल में अल्काराज का रिकॉर्ड 5-0

दूसरे शब्दों में कहें तो अल्काराज ने अब तक पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और उन्हें कभी भी मायूस नहीं होना पड़ा। इनमें पिछले वर्ष यहीं जीती गई उपाधि के साथ विम्बलडन (2023 व 2024) एवं अमेरिकी ओपन (2022) खिताब शामिल हैं।

वहीं दो ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2024 व 2025) व एक अमेरिकी ओपन (2024) के बाद करिअर की चौथी ग्रैंड स्लैम उपाधि के लिए प्रयासरत सिनर को अल्काराज के हाथों लगातार पांचवीं व ओवरआल चार के मुकाबले आठवीं पराजय झेलनी पड़ी। वह अंतिम सेट के सुपर टाईब्रेकर में 0-8 से पिछड़ने के बाद सिर्फ दो अंक ले सके।

सिनर हमवतन एड्रियानो पनाटा का इतिहास नहीं दोहरा सके

सेमीफाइनल में रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराने वाले सिनर हमवतन एड्रियानो पनाटा का इतिहास दोहराने में असफल रहे। दरअसल, पनाटा 1976 में यहां फाइनल तक पहुंचने के बाद चैम्पियन भी रहे थे। एड्रियानो व सिनर के बीच यहां इतली का कोई भी पुरुष एकल खिलाड़ी फाइनल तक नहीं पहुच सका है।

Exit mobile version