Site icon Revoi.in

आईसीसी एक दिनी रैंकिंग : बुमराह ने शीर्ष गेंदबाज का रुतबा गंवाया, हरफनमौला हार्दिक टॉप टेन में पहुंचे

Social Share

दुबई, 20 जुलाई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपने करिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पिछले हफ्ते नंबर एक गेंदबाज का स्थान हासिल किया था, लेकिन बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग के अनुसार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के हाथों अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है।

दरअसल, बुमराह को मैनचेस्टर में सीरीज के तीसरे व निर्णायक अंतिम वनडे से आराम देने का भारत का फैसला उनके खिलाफ गया। बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके, जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह उनसे एक अंक पीछे हैं।

हार्दिक पांड्या 13 पायदान की छलांग से आठवें स्थान पर पहुंचे

बुमराह के अलावा अधिकतर अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने रैंकिंग में बढ़त हासिल की। मसलन, हार्दिक पांड्या एकदिवसीय मैचों की ऑलराउंडरों की सूची में 13 पायदान की छलांग से टॉप 10 में पहुंच गए। अब वह आठवें स्थान पर हैं। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल गेंदबाजों की रैंकिंग में चार पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान सात विकेट चटकाए जबकि पांड्या ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह विकेट लिए और 100 रन बनाए।

विकेटकीपर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी रैंकिंग में 25 स्थानों की छलांग

आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में 25 पायदान चढ़कर 52वें स्थान पर हैं। वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का शीर्ष क्रम बरकरार है। विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं। पांड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढ़कर 42वें स्थान पर हैं।

उधर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार अंतरराष्ट्रीय करिअर का अंतिम एक दिनी मैच खेलने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चार स्थानों की गिरावट के साथ ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर चले गए जबकि हमवतन क्रिस वोक्स गेंदबाज और ऑलराउंडर दोनों सूची में दो स्थान गिर गए। भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।