Site icon Revoi.in

BSF की मांग : ड्रोन रोकने के लिए पाकिस्तान से लगी पंजाब सीमा पर और जवानों की हो तैनाती

Social Share

जालंधर/नई दिल्ली, 25 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा पर अतिरिक्त बटालियन तैनात करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि सीमा पार से मादक पदार्थ और गोलाबारूद के साथ आने वाले ड्रोन को रोकने के मद्देनजर बीएसएफ ने यह मांग रखी है।

पंजाब की पाकिस्तान से लगी 500 किमी लंबी सीमा पर 20 बटालियन तैनात

बीएसएफ के पास फिलहाल पंजाब की पाकिस्तान से लगी 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की रक्षा के लिए लगभग 20 बटालियन हैं। इनमें से 18 सीमा पर सक्रिय रूप से तैनात हैं जबकि बाकी को अमृतसर में अटारी एकीकृत जांच चौकी और गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की आवश्यकताओं के मद्देनजर तैनात किया गया है।

अर्ध सैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा पर 2019-20 के आसपास शुरू हुआ ड्रोन का खतरा अमृतसर और तरनतारन सीमावर्ती जिलों में अधिक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पंजाब सीमा को बेहतर ढंग से सुरक्षित करने के लिए बीएसएफ की एक और बटालियन मांगी गई है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर विचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि BSF के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने भी हाल में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा से मादक पदार्थ स्थल मार्ग के बजाय अब ड्रोन के माध्यम से हवाई मार्ग से पंजाब भेजे जा रहे हैं।

इस वर्ष अब तक 120 से अधिक ड्रोन बरामद

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से 120 से अधिक ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं। वर्ष 2023 के दौरान ऐसे 107 ड्रोन जब्त किए गए थे। पंजाब व दिल्ली के अधिकारियों के अनुसार, बीएसएफ पंजाब की सीमा पर नदी क्षेत्रों की प्रभावी सुरक्षा के लिए और अधिक कर्मियों की तैनाती चाहता है। पंजाब सीमा पर रावी और सतलुज नदियों पर 48 पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 25 का काम पूरा हो चुका है।

एक अतिरिक्त बटालियन की तैनाती से मिलेंगे करीब 800-900 कर्मी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नालों में सीवेज गेट और ताले लगे हैं। बीएसएफ के गश्ती दल की ओर से नियमित रूप से इनकी जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि एक अतिरिक्त बटालियन की तैनाती से इस मोर्चे की बेहतर सुरक्षा के लिए करीब 800-900 कर्मी मिलेंगे।