Site icon hindi.revoi.in

सीमा पार से गोलाबारी में घायल BSF जवान शहीद, बल ने दीपक चिंगाखम के सर्वोच्च बलिदान को किया सलाम

Social Share

जम्मू, 11 मई। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान दीपक चिंगाखम का रविवार को निधन हो गया। बीएसएफ ने दीपक को सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।

बीएसएफ जम्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल (जीडी) दीपक चिंगाखम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। 10 मई, 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान उन्हें घातक चोटें आईं और 11 मई, 2025 को वे शहीद हो गए। डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बीएसएफ ने कहा कि सोमवार को फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज भी शहीद

वहीं बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज भी शनिवार को जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हो गए। मोहम्मद इम्तियाज 8 और 9 मई की मध्य रात्रि में गोलाबारी में घायल हो गए थे। बीएसएफ ने मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 भारतीय सैनिक शहीद

वस्तुतः पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए। सशस्त्र बलों ने रविवार को एक ब्रीफिंग में कहा, ‘हम अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवाई है।’

Exit mobile version