Site icon hindi.revoi.in

दिवंगत पूर्व सदस्यों और बांग्लादेश की पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देकर संसद के दोनों सदन स्थगित

Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। राष्ट्रपति द्रौपदी के के अभिभाषण के समापन के बाद बुधवार को संसद के दोनों सदनों में दिवंगत पूर्व सदस्यों और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में पूर्व सदस्य एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को भी श्रद्धांजलि दी गई। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखने के बाद शोक संदेश पढ़ा गया।

अजित पवार के निधन पर किया शोक प्रकट

लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में आज ही पूर्वाह्न विमान दुर्घटना में मारे गए महाराष्ट्र के छह बार के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक प्रकट किया गया और उसके बाद दिवंगत पूर्व सदस्यों – शालिनी पाटिल, भानु प्रकाश, सत्येंद्र नाथ ब्रह्मा चौधरी, सुरेश कलमाड़ी व कबीन्द्र पुरकायस्थ को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित

दूसरी ओर राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने पर पहले सदन के दिवंगत पूर्व सदस्यों पूर्व सदस्य एल. गणेशन और सुरेश कलमाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक संदर्भ प्रस्तुत किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Exit mobile version