दिल्ली,21 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को लगातार दूसरे दिन धमकी मिली है। आज 6 स्कूलों को धमकी मिली है। गुरुवार को ई-मेल के जरिए धमकी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियां स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर स्कूलों के बाहर दमकल की टीमों को भी तैनात किया गया है। कल भी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इन स्कूलों को मिली धमकी?
आज सुबह छह बजकर 35 मिनट से सात बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के 6 स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई। इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे।
- खून-खराबे की धमकी दी गई
बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता ने सुबह-सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने की पुष्टि की, जिसमें “खून-खराबे की धमकी” भी शामिल थी। उन्होंने कहा, “आज सुबह मुझे स्कूल की ईमेल आईडी पर एक मेल मिला, जिसमें फिर से बम की धमकी और खून-खराबे की धमकी दी गई थी। एहतियात के तौर पर, मैंने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया और सुबह 6:30 बजे तक बम निरोधक दस्ते समेत सभी लोग यहाँ पहुँच गए। एहतियात के तौर पर मैं किसी भी बच्चे को इमारत के अंदर नहीं भेज रही हूँ।” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकियों का यह ताज़ा सिलसिला बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाला एक और मेल मिलने के बाद आया है।
- ईमेल में 25,000 अमेरिकी डॉलर की मांग
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ईमेल में एक समूह ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोध्या विद्यालय और अन्य स्कूलों को ईमेल भेजकर 25,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की है। इसी समूह ने 18 अगस्त को कई बम धमकियाँ भेजने के बाद कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 अमेरिकी डॉलर की माँग की थी। इस समूह ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रशासनिक कर्मचारियों को एक साथ कई ईमेल भेजे, जिनमें दावा किया गया कि उन्होंने “उनके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है” और 48 घंटों के भीतर स्कूल परिसर में बम विस्फोट करेंगे।
- खुद को बताया आतंकवादी समूह
ईमेल में लिखा था, “हम टेरराइजर्स 111 समूह हैं। हमने आपकी इमारत के अंदर और शहर भर में अन्य इमारतों में विस्फोटक लगाए हैं। इन उपकरणों में उच्च क्षमता वाले C4 बम और समयबद्ध चार्ज शामिल हैं, जिन्हें कक्षाओं, सभागारों, स्टाफ रूम और स्कूल बसों में रखा गया है, जिन्हें अधिकतम हताहतों का कारण बनने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमने आपके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है, छात्रों और कर्मचारियों का डेटा निकाला है, और सभी सुरक्षा कैमरों से छेड़छाड़ की है। हम आपकी गतिविधियों पर वास्तविक समय में नज़र रख रहे हैं। 48 घंटों के भीतर 2000 अमेरिकी डॉलर एथेरियम पते पर ट्रांसफर करें, वरना हम बम विस्फोट कर देंगे।”
- चार दिनों में तीसरी धमकी
बता दें कि पिछले चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के करीब 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिए फिर से बम की धमकी मिली, जिसे बाद में ‘फर्जी’ करार दिया गया।

