Site icon hindi.revoi.in

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को ED ने बनाया गवाह, जानें क्या है मामला

Social Share

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से जिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ हुई है वो उसी उसी रैकेट का शिकार थीं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री अपनी साथी लीना पॉल के माध्यम से इस रैकेट के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आई थीं। बताया जाता है कि सुकेश चंद्रशेखर खुद को नेता का रिश्तेदार, सुप्रीम कोर्ट का जज या बड़ा अधिकारी बताकर अमीरों से ठगी करता था।

एक न्यूज एजेंसी ने ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया, ‘जैकलीन आरोपी नहीं हैं, लेकिन अपराधी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ केस में गवाह के रूप में उनसे पूछताछ की जा रही है।’ फर्नांडिस ने पांच घंटे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं। जांच से पता चला है कि सुकेश ने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस को निशाना बनाया था, सुरक्षा कारणों से एक्ट्रेस का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते सप्ताह एक बयान में कहा था, ‘सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और वे फिलहाल रोहिणी जेल में बंद हैं।’ चंद्रशेखर को 2017 में चुनाव आयोग रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने चुनावी चिह्न के मामले में AIADMK (अम्मा) नेता टीटीवी दिनाकरण से रुपये लिए थे, ताकि आयोग के अधिकारियों को रिश्वत दे सकें।

जांच एजेंसी ने 24 अगस्त को कहा था कि उन्होंने चंद्रशेखर के खिलाफ मामले में चेन्नई में समुद्र-किनारे एक बंगले, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से ज्यादा लक्जरी कारों को जब्त किया था। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सुकेश और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर एफआईआर दर्ज की थी।

Exit mobile version