Site icon Revoi.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर भी कसा शिकंजा, ईडी ने 215 करोड़ रुपये के रंगदारी केस में बनाया आरोपित

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर की करीबी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में उन्हें भी आरोपित बना दिया है। ईडी इस मामले में जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल करेगी।

दरअसल, ठगी का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है।

सुकेश ने लोगों से जो रंगदारी वसूली, उसमें जैकलीन को भी हिस्सा मिला – ईडी

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश की बेहद करीबी जैकलिन को पता था कि वह ठग है और रौब जमा कर लोगों से अवैध वसूली का काम करता है। जांच एजेंसी का मानना है कि सुकेश ने लोगों से रंगदारी के रूप में जो पैसे वसूले, उसमें जैकलीन को भी हिस्सा मिला।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया था कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के उपहार भेजे थे। ईडी ने अब तक धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत अभिनेत्री की सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों के लिए ईडी ने फर्नांडिस से कई बार पूछताछ की थी।

दिल्ली के कारोबारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सुकेश पर आरोप

33 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर की जांच कई राज्यों की पुलिस और तीन केंद्रीय एजेंसियों – सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा 32 से अधिक आपराधिक मामलों में की जा रही है।

सुकेश चंद्रशेखर पर दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। सुकेश जब दिल्ली की जेल में बंद था, तब उसने प्रधानमंत्री कार्यालय, कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय का अधिकारी होने का नाटक कर पीड़िता से पैसे वसूले।

सुकेश ने फोन कॉल में दावा किया था कि वह पीड़िता के पति को जमानत दिलाएगा और उनका दवा कारोबार चलाएगा। सुकेश राजनेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने उसे इस मामले में गत चार अप्रैल को गिरफ्तार किया था।