Site icon hindi.revoi.in

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का हमलावर हिरासत में, बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ

Social Share

मुंबई, 17 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को आज सफलता हाथ लगी, जब उसने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में हमलावर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमले की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।

इसके पहले खबर आई थी कि सैफ अली खान पर हमले के 30 घंटे बाद आरोपित के बारे में पुलिस के हाथ सुराग लगे हैं। इस सुराग के बलबूते मुंबई पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसे सफलता हाथ लगी। सैफ पर हमले में शामिल आरोपित को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा था।

सैफ अली खान ICU से बाहर, हालत में तेजी से सुधार

इस बीच लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) से बाहर आ गए हैं। लीलावती अस्पताल से सैफ की हेल्थ बुलेटिन में बताया गया एक्टर को वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि सैफ को अभी आराम की जरूरत है।

उल्लेखनीय कि बुधवार को मध्यरात्रि बाद घर में कथित तौर पर चोरी की नीयत से घुसे हमलावर ने सैफ पर चाकू से आधा दर्जन वार कर दिए थे। गंभीर हालत में सैफ को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकालने के लिए सर्जरी की। उनकी सर्जरी के दौरान रिसते हुए स्पाइनल फ्लूइड को ठीक किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं। उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version