Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘विक्रम वेधा’ में तीन लुक में नजर आएंगे अभिनेता ऋति‍क रोशन

Social Share

मुंबई, 14 जनवरी। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में तीन अलग-अलग लुक में नजर आयेंगे। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऋतिक उत्तर प्रदेश-बिहार से ताल्‍लुक रखने वाले युवक के रोल में नजर आएंगे। बतौर ‘वेधा’ उनका पहला लुक उनके जन्‍मदिन के मौके पर जारी किया गया था। आने वाले दिनों में ऋतिक के बतौर ‘वेधा’ दो और लुक जारी किए जाएंगे।

तीनों लुक की शूटिंग उन्‍होंने अबुधाबी में पूरी कर ली है। बतौर ‘वेधा’ ऋतिक का किरदार कानपुर से बिलॉन्‍ग करता है। मेकर्स ने उनका टोन अवधि मिश्रित हिंदी का रखवाया है। कुछ वैसा ही जैसा पुरानी ‘डॉन’ में अमिताभ बच्‍चन का था।बताया जा रहा है कि विक्रम वेधा की कहानी विक्रम और बेताल की माइथोलॉजी से प्रेरित है, जो एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच चलती है। विक्रम वेधा की रीमेक इस वर्ष सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

सूत्रों ने बताया, “आखिरकार मेकर्स ने अबुधाबी में जाकर वहां कानपुर क्रिएट किया। यहां बतौर ‘वेधा’ ऋतिक का किरदार कानपुर से बिलॉन्‍ग करता है। मेकर्स ने उनका टोन अवधि मिश्रित हिंदी का रखवाया है। कुछ वैसा ही जैसा पुरानी ‘डॉन’ में अमिताभ बच्‍चन का था। अबुधाबी में मेकर्स ने पिछले साल अक्‍टूबर में शूटिंग की थी। उन दिनों माधवान दुबई में अपने बेटे के पास थे। ओरिजिनल ‘विक्रम वेधा’ में उन्‍होंने इंस्‍पेक्‍टर विक्रम का रोल प्‍ले किया था। मेकर्स पुष्‍कर-गायत्री से उनके अच्‍छे ताल्‍लकुात रहें हैं। ऐसे में वो भी दुबई से आबुधाबी के सेट पर जाते थे। वहां ऋतिक रोशन को फिल्‍म और किरदार से जुड़ी बारीकियां बताते थे।

इस फिल्‍म में एकता कपूर की खोज योगिता बिहानी भी नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म में ऋतिक के छोटे भाई प्‍ले कर रहे रोहित सर्राफ की गर्लफ्रेंड बनी हैं। योगिता को ‘दिल ही तो है’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। रोहित भी टीवी जगत के जाने माने नाम हैं। इन दोनों के अलावा टीवी जगत के शांतनु माहेश्‍वरी भी बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्‍म कर रहें है। वो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आएंगे।

Exit mobile version