Site icon hindi.revoi.in

BMC Exit Poll : भाजपा की अगुआई में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान

Social Share

मुंबई, 15 जनवरी। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार को कराए गए मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार राज्य में 45 से 50 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं वोटिंग के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए हैं।

नतीजे सच हुए तो बीएमसी से 27 वर्षों बाद शिवसेना (UBT) की विदाई तय

ये एग्जिट पोल मुंबई के BMC चुनावों पर केंद्रित है क्योंकि सबकी नजरें एशिया का सबसे अमीर नगर निगम (बीएमसी) के नतीजों पर ही है। एग्जिट पोल में मुंबई की अगुआई वाली महायुति स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। यदि एग्जिट पोल के नतीजे सच हुए तो 27 वर्षों बाद बीएमसी से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट बाहर होगी।

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा+ को 13-151 सीटें

एक्सिस-माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार मुंबई में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। 227 सदस्यों वाली बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 है। अनुमान है कि भाजपा को सबसे ज्यादा 28 फीसदी वोट मिलेंगे। उसके बाद शिवसेना (यूबीटी) को 24 फीसदी वोट मिलेंगे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना कुल वोट शेयर में पीछे है।

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल 22,758 लोगों के सैंपल साइज पर आधारित है। मुख्य नागरिक मुद्दों में, 31% वोटर्स ने ड्रेनेज को अपनी मुख्य चिंता बताया, इसके बाद सैनिटेशन 20% और पीने के पानी की कमी 18% रही। ऐसा लग रहा था कि वोटरों की प्राथमिकताओं और बड़ी पार्टियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बीच एक गैप था, जो ज़्यादातर पहचान और क्षेत्रीय राजनीति पर केंद्रित थे। एग्जिट पोल डेटा से पता चलता है कि वोटरों के लिए नागरिक मुद्दे सबसे ज्यादा मायने रखते थे।

JVC एग्जिट पोल में BMC वार्डों में महायुति को बढ़त का अनुमान

वहीं जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति के 138 वार्ड जीतने का अनुमान है जबकि ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन को 59 वार्ड मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस के 23 वार्ड जीतने का अनुमान है, जबकि बाकी सात वार्ड अन्य पार्टियों के खाते में जाएंगे। एक्सिस-माई इंडिया और जेवीसी के अलावा सकाल ग्रुप द्वारा किए गए सर्वे भी सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए मज़बूत प्रदर्शन की ओर इशारा करते हैं।

मुंबई सहित इन 29 महानगरपालिकाओं में हुए मतदान

मुंबई के अलावा जिन नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगांव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं।

Exit mobile version