Site icon hindi.revoi.in

सुशासन दिवस : अटल जी की जयंती को खास बनाएगी भाजपा, 25 दिसम्बर को देशभर में होंगे विविध कार्यक्रम

Social Share

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसम्बर को देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस निमित्त एक अधिसूचना जारी की है, जिसका शीर्षक है -‘सुशासन दिवस’।

उल्लेखनीय है कि सुशासन दिवस भारत में प्रतिवर्ष अटल जी की जयंती के रूप में 25 दिसम्बर के दिन मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के बारे में भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए वर्ष 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी।

भारतीय जनता पार्टी के नोटपैड पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए लिखा है, ‘भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को है। हम प्रत्येक वर्ष श्रद्धेय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं एवं इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 25 दिसम्बर को प्रात: श्रद्धेय अटल जी की स्मृति में बने सदैव अटल स्मारक, नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट व्यक्तियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहकर श्रद्धेय अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।’

बयान में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर, 2023 को पार्टी संगठन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Exit mobile version