Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल प्रदेश चुनाव : भाजपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

Social Share

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसके के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य में सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

भाजपा की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना बीते मंगलवार को जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।

रमेश धवाला और रविंद्र सिंह की सीटों की अदला-बदली

भाजपा की दूसरी सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें से अधिकतर पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। ज्वालामुखी सीट पर पिछले चुनाव में रमेश धवाला ने जीत दर्ज की थी। पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है। उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया गया है। देहरा से पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले रविंद्र सिंह रवि को इस बार ज्वालामुखी से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

68 सीटों पर 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल थे। पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया था जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया। पहली सूची में भाजपा ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था जबकि दूसरी सूची में एक महिला को उम्मीदवार बनाया गया है। इस प्रकार भाजपा ने कुल 68 सीटों में से छह पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं।

राज्य विधानसभा में भाजपा के अभी 43 जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है।

Exit mobile version