Site icon hindi.revoi.in

सीएम धामी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने AAP के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Social Share

देहरादून, 23 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने आम आदमी पार्टी (आप) पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनकी तथा पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने यहां बताया कि पार्टी की ओर से इस संबंध में आईटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक प्रवीण लेखवार ने देहरादून के डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस में दी अपनी तहरीर में लेखवार ने आरोप लगाया कि धामी एवं भाजपा की छवि धूमिल करने की साजिश के तहत ‘आप’ के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा उनके एक वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया जा रहा है। लेखवार ने कहा कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए एक बयान के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर यह दर्शाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री महिलाओं द्वारा भाजपा के बहिष्कार की बात स्वीकार कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस पोस्ट के जारीकर्ता ने लोकसभा चुनाव को अनुचित तरीके से प्रभावित करने के साथ ही मुख्यमंत्री एवं भाजपा की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है। तहरीर के समर्थन में साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए भाजपा ने वीडियो को जारी करने वाले व्यक्ति सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version