पटना, 11 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मंगलवार को दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इसके बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से कराए गए सर्वेक्षणों पर यदि यकीन करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी फिर हिट होती प्रतीत हो रही है। यानी राज्य में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है। वहीं दूसरी ओर SIR के बाद ‘वोट चोरी’ का मुद्दा जोर-शोर से उछालने वाले राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का दांव फेल होता नजर आ रहा है क्योंकि सारे सर्वेक्षणों में महागठबंधन बहुमत से काफी पीछे रह गया है।
सभी एग्जिट पोल यही बता रहे हैं कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है। छह एग्जिट पोल – पीपुल्स इनसाइट, पीपुल्स पल्स, मेट्राइज, दैनिक भास्कर, पीएमआरक्यू, और जेवीसी पोल्स ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है।
एनडीए को 150 से अधिक सीटें मिलने मिलने की संभावना
पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।
दूसरी ओर सभी एग्जिट पोल ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लगने की आशंका जताई है। महागठबंधन को 70 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है। यह पिछले चुनाव की तुलना में बड़ी गिरावट होगी। वर्ष 2020 के पिछले चुनाव में आरजेडी ने अकेले 75 सीटें जीती थीं और महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया था।
प्रशांत किशोर का प्रदर्शन कमजोर
पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का, जिसे बिहार की राजनीति में एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा था, प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा है। सर्वेक्षण के अनुसार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 1-4 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने का अनुमान है।
बिहार के चुनावी इतिहास में नया अध्याय : दूसरे व अंतिम चरण में रिकॉर्ड 68.72 फीसदी मतदान
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते
हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते। एग्जिट पोल के नतीजे दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शाम को समाप्त होने के बाद जारी किए गए। पहले चरण का मतदान छह नवम्बर को हुआ था। वोटों की गिनती 14 नवम्बर को होगी। वास्तविक नतीजे तभी सामने आएंगे।

