Site icon hindi.revoi.in

बिहार: आरा में RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED का छापा, जानें क्या है वजह

Social Share

आरा, 27 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक किरण देवी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने दावा किया कि अवैध रेत खनन मामले में किरण देवी और उनके पति एवं पूर्व विधायक अरुण यादव की कथित संलिप्तता से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में यह तलाशी ली गई।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला में अरुण यादव भी केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। राजद नेता किरण देवी भोजपुर जिले के  संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पति अरुण कुमार यादव ने भी इसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व (2015 से 2020 तक) किया था।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह जब ईडी अधिकारी किरण देवी के आवास पर पहुंचे तो विधायक वहां मौजूद नहीं थीं। ईडी की टीम ने भोजपुर के अगीआंव में भी विधायक से जुड़े एक परिसर में तलाशी ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने पिछले साल भी कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले और अवैध रेत खनन मामले में भोजपुर में अरुण यादव के परिसरों पर छापेमारी की थी।

Exit mobile version