गांधीनगर, 18 मई। विभिन्न राज्यों में पार्टी के अंदर जारी बिखराव के बीच कांग्रेस को अब पश्चिम तटीय राज्य गुजरात में बुधवार को बड़ा झटका लगा, जहां इसी वर्षांत प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के साथ पार्टी भी छोड़ दी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पटेल की पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं से नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं। इसके चलते ही उनके कांगेस पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अंततः पटेल ने इन अटकलों को सही साबित करते हुए आज अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ पटेल पार्टी पर हमलावर भी दिखे।
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। pic.twitter.com/MG32gjrMiY
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 18, 2022
‘भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा‘
पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।’
दरअसल, हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच हाल ही में अपने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ हटा दिया था। पटेल ने कुछ दिन पहले पार्टी के राज्य नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जताई थी। गुजरात में नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन की अगुआई करने वाले पटेल ने ट्विटर पर अपने नए प्रोफाइल में खुद को ‘गौरवान्वित भारतीय देशभक्त’ बताया है।